जिला पासवान जनकल्याण समिति के जिलाध्यक्ष बाला लखेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में हुई सभा का संचालन जिला महासचिव जयप्रकाश राम और जिला प्रवक्ता मनोज कुमार सोनी ने संयुक्त रूप से किया. सभा को विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, दलित लेखक व चिंतक एच एल दुसाध, तेनुघाट के कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येन्द्र नारायण पासवान, रामगढ़ के जिला नियोजन पदाधिकारी देवकुमार पासवान, केदार पासवान आदि ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया.
स्थानीय वक्ताओं मे मजदूर नेता संजय पासवान, जिप सदस्य शांति प्रिया, नीलम पासवान, इन्द्रदेव पासवान, प्रेम प्रकाश पासवान, डॉ बासुदेव पासवान, संतोष पासवान, मानसिंह पासवान, भीम लाल पासवान, अर्जुन पासवान, खजांची पासवान, राजकुमार पासवान रेवाली पासवान ,रामाशंकर पासवान ,कार्तिक पासवान ,ईश्वर पासवान ,प्रेम पासवान ,सुधीर कुमार कौशल ने सम्बोधित किया.
मुख्य वक्ता देश के जाने माने साहित्यकार दलित चिंतक व लेखक एच एल दुसाध ने कहा कि मूलनिवासी, एससी एसटी ओबीसी के लोग अगर महसूस करते हैं कि आरक्षण की विस्तार की लड़ाई लड़कर ही बहुजनों को गुलामी से मुक्ति दिलाएगा. गुलामी से मुक्ति के लिए संख्यानुपात में आरक्षण की लड़ाई चप्पे चप्पे में फैलाना होगा. विधायक केदार हाजरा ने पासवान जाति इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा के बेटा बेटी को समान रूप से शिक्षा दें.
बेटी पड़ेगी तो दो घर को शिक्षित करेगी और विकसित समाज के लिए शिक्षा जरूरी है. पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने समाज की एकजुटता पर बल दिया. सम्मेलन में पासवान समाज के मैट्रिक-इंटर में स्नातक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 82 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. धनबाद से आये हुए व्यास संजय पासवान और उनके टीम के कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में बिनोद दिवाना, लालजीत पासवान, महावीर पासवान, राजु पासवान, दशरथ पासवान, बिरजू पासवान, विजय पासवान, बिरेन्द्र पासवान, संजय कुमार पासवान, परमेश्वर राम, रवि पासवान, अनील पासवान, रंजीत पासवान, प्रदीप पासवान, राजकुमार पासवान, भुनेश्वर पासवान आदि की प्रमुख भूमिका रही.
0 Comments