Hazaribagh : चौपारण प्रखण्ड भवन के सभागार में पंचायत समिति की बैठक पंचायत सदस्यों का मासिक समीक्षा विभागवार किया गया.
समीक्षा बैठक में सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ,प्रमुख पूर्णिमा देवी ,उप प्रमुख प्रीति गुप्ता ,वीडियो प्रेम चंद सिन्हा,MO- कारू राम ,चौपारण थाना से जय कुमार ,वीपीएम मुकेश करमाली ,बीपीओ गोपाल प्रसाद ने प्रखण्ड में हो रहे कार्यो को के बारे में बताये ।
पंचायत समिति के सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं जैसे जनवितरण दुकान दारो द्वारा समय से राशन न देना ,नये राशन कार्ड बनाना ,बिजली ,शिक्षा ,आंगनवाड़ी, सोचालय निर्माण में गड़बड़ी इत्यादि विषयो पर चर्चा किया गया.
इसे भी पढ़ें: बेटी ने पूरी की मां की अंतिम इच्छा, अस्पताल में ही रचाई शादी
बैठक में पंचायत समिति सदस्य कुमारी खुशबू गुप्ता,सहदेव यादव ,काजल कुमारी ,नरेश चंद्र पांडेय ,मुकेश पासवान, नेहा कुमारी ,विकास कुमार रजक ,अशोक यादव ,अशरा प्रवीण ,जनार्धन कुमार सिंह ,संगीता देवी ,बेबी देवी ,युगल ठाकुर ,मनोज कुमार दास और अन्य पंचायत समिति सदस्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: पत्नी को खत्म करने एचआईवी मरीज का खून लेकर घर पहुंचा पति, फिर हैवानियत की घटना को दिया अंजाम
0 Comments