बैजू गहलौत
Hazaribagh: (चौपारण) प्रखंड मैदान में आरएसएस एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को शौर्ययात्रा निकाला गया.कार्यक्रम की शुरुवात विधि विधान से ब्लॉक मैदान से हुआ.रैली में शामिल लोग ब्लॉक मोड़ से जीटी रोड चतरा मोड़ एवं केंदुआ मोड़ तक पहुंचे.रैली शामिल लोगो के जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठी चौपारण की सड़कें.सभी हाथ मे गेरुआ रंग ध्वज लिए हुए थे.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रान्त मिलन प्रमुख संजय चौबे,जिला मंत्री प्रदीप सोनी,सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता,जिला साप्ताहिक मिलन मंत्री सुमंत पांडेय,जिला उपाध्यक्ष अरविंद मेहता,राष्ट्रीय स्वंग सेवक संघ खंड कार्यकाल शंकर सुमन,अमित सिंह,बजरंग दल संयोजक सोनु साव,मुनेश्वर गुप्ता,लौकेश गुप्ता,खंड मंत्री शेखर गुप्ता,रवि यादव,अभिषेक सिंह,प्रशांत सिंह,अजय पासवान,पंकज वर्णवाल,उदय केसरी सहित कई लोग शामिल थे.
0 Comments