• जेएसएलपीएस द्वारा आयोजित मेले में 325 बेरोजगारों का निबंधन
HAZARIBAGH : चौपारण प्रखण्ड के मुख्यालय से आठ किमी दूर जगदीशपुर पंचायत के भवन में शनिवार को झारखंड स्टेट प्रमोशन सोसाइटी ( जेएसलपीएस ) ग्रामीण विकास विभाग ,झारखण्ड सरकार के द्वारा युवाओ को बेहतर भविष्य प्रदान करने हेतु ,दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना DDV-GKY एवं कौशल योजना के अंतर्गत चौपारण प्रखण्ड के कलस्टर स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता बीपीएम मुकेश करमाली ने किया और संचालन सरिता देवी व CC अजय चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया.
मेले का उद्धघाटन चौपारण प्रमुख पूर्णिमा देवी ,उप प्रमुख प्रीति देवी ,मुखिया संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र रजक ,संतोष सिंह मुखिया ,रेखा देवी मुखिया ने दीप प्रज्वलित कर मेला का शुभारम्भ किया.
मेले में 335 युवक ,युवतियों का निःशुल्क रजिस्टेशन किया गया और लोगो को रोजगार से जोड़ा जायेगा.
मेले में जिला से आये DMR SKILL श्री शिव कुमार रमन ने मेला का विस्तार पूर्वक सभी युवाओ को रोजगार हेतु विशेषकर जागरूक कर प्रेरित किया.
मेले में JRP बिनु देवी ,पूजा भारती ,विमला देवी ,रेखा देवी ,सोनिया कुमारी ,जेंडर CRP ललिता देवी ,सोनी कुमारी सहित सैकड़ों युवक युवतियां उपस्थित थे.
0 Comments