Hot Posts

6/recent/ticker-posts

DSPMU NEWS : ” हेलमेट नॉट फॉर चालान, हेलमेट फॉर जान ” नाटक के जरिए सड़क सतर्कता पर जोर

 


Rajeev Gahlot

Ranchi: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में आज ELL विभाग के छात्रों ने शैक्षिक भवन के ओपन थियेटर में सड़क सतर्कता पर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी. नाटक का शीर्षक था: " हेलमेट नॉट फॉर चालान, हेलमेट फॉर जान " . इस नुक्कड़ नाटक का लेखन डॉ विनय भरत ने किया है जबकि निर्देशन डॉ विनय भरत और सौरभ मुखर्जी ने मिलकर किया है.7 मिनट के इस नुक्कड़ नाटक के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई कि कैसे लोग हेलमेट जैसी चीजों को प्राथमिकता न देकर खाने पीने की चीजों को प्राथमिकता देते हैं,और हेलमेट का उपयोग अमूमन अपनी सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि पुलिस चालान से बचने भर के लिए करते हैं. इस दौरान लोग हेलमेट की गुणवत्ता का भी ख्याल नहीं रखते, क़्वालिटी वाली हेलमेट नहीं पहनते हैं या उसका उपयोग नहीं करते हैं. मूल्यों से भटके समाज पर और खुद के लिए भी उदासीन समाज पर ये नुक्कड़ करारा प्रहार करती है.इस नुक्कड़ नाटक में अभय प्रताप, आकाश प्रमोद शर्मा, आशुतोष जायसवाल, शशि, सौरभ बनर्जी, सुमंत कुमार, रिया रॉय, शेजल सेन, अनन्या डे, रिंकी झा, पूर्णिमा कुमारी, तान्या शिखा, इंदल कुमार, पल्लवी कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस मौके पर विभाग के शिक्षक कर्मा कुमार, सौरभ मुखर्जी , श्वेता गौरव और शुभांगी रोहतगी के अलावा 200 छात्र उपस्थित थे.नुक्कड़ नाटक के सफल मंचन को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य, रजिस्ट्रार डॉ नमिता सिंह , डीएसडब्लू डॉ अनिल कुमार ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है.

Post a Comment

0 Comments