Hazaribagh : चौपारण पुलिस अधीक्षक महोदय, हजारीबाग के निर्देशानुसार रविवार को पुलिस उपाधीक्षक (सी0सी0आर0), हजारीबाग श्री आरिफ एकराम के नेतृत्व में अवैध अफीम की खेती एवं खरीद-बिक्री पर रोक-थाम हेतु एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें सी0आर0पी0एफ0 बल के Commandant श्री एन0 के0 सिंह, श्री अश्विनी चौधरी, डी0एफ0ओ0, वाईल्ड लाईफ, श्री नाजीर अख्तर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही, श्री श्याम चन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक बरही अंचल, श्री शम्भुनन्द ईश्वर, थाना प्रभारी चौपारण सी0आर0पी0एफ0 22 वीं बटालियन एवं थाना रिजर्व गार्ड के साथ शामिल थे।
उक्त बल के साथ श्री आरिफ एकराम, पुलिस उपाधीक्षक (सी0सी0आर0) के द्वारा अपने नेतृत्व में चौपारण थाना अन्तर्गत ग्राम-मुढिया के करीब 75 एकड़ वन क्षेत्र एवं रैयती भूमि पर लगे अफीम के फसल को 20 ट्रेक्टर एवं जे0सी0बी0 मशीन लगाकर सम्पूर्ण रूप से विनिष्टिकरण की कार्रवाई की गई ।
इस संदर्भ में थाना प्रभारी चौपारण को प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को चिन्हित करते हुए उचित कानुनी कार्रवाई करने हेतू निर्देशित किया गया । साथ ही आस-पास के गांवो में घुम-घुमकर ग्रामिणों को नशा मुक्ति उन्मूलन के संबंध में जानकारी देते हुए अफीम का खेती / सेवन नहीं करने हेतु जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्रामिणों से अफीम की खेती करने वाले लोगों की सूचना पुलिस को गुप्त रूप से उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया गया।,जैसा कि मालूम है चौपारण प्रखण्ड के अक्सर जंगलों में अफीम की खेती कि जाति है।
0 Comments