Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Crime News: Fake कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अश्लील तस्वीर बनाकर करते थे लाखों की ठगी



Noida: दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जो चाइनीज ऐप से लिए गए लोन की किस्त चुकाने के लिए एडिटेड अश्लील फोटो बनाकर ठगी को अंजाम दे रहे थे. इस कॉल सेंटर के बार में जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि साइबर सेल और पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि लोन देने वाले चाइनीज ऐप के माध्यम से लोगों को ठगा जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि किस्त नहीं चुकाने पर ऐसे लोगों की एडिट की गई तस्वीरें भेज कर ठगी की जा रही थी. इस तरह की शिकायत मिलने के बाद सेक्टर 63 थाने की पुलिस और साइबर सेल ने एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया.




कॉल सेंटर के 12 लोग गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग चाइनीज ऐप से लिए गए छोटे लोन के किस्त के नाम पर लोगों के फोटो को एडिट कर पैसों की वसूली करते थे. आरोप है कि लोगों को डरा धमका कर कई गुना ज्यादा पैसा वसूला जाता था. पुलिस और साइबर क्राइम की संयुक्त टीम ने इनके कब्जे से 26 डेक्सटॉप, 10 लैपटॉप, 135 सिम कार्ड और अन्य सामान को भी जब्त किया है. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि ये लोग सेक्टर 63 में दफ्तर खोल चाइनीज ऐप्स से लोन लिए हुए व्यक्तियों का नंबर सेव कर उन्हें कॉल कर किस्त चुकाने के नाम पर लगभग डेढ़ गुना पैसा वसूला करते थे.

10-20 गुना ज्यादा वसूला जाता था पैसा आरोपियों ने बताया कि हैकर के जरिए पीड़ित के फोटो को एडिट कर अश्लील बना दिया करते थे और फिर उसे व्हाट्स ऐप पर भेज कर 10 गुना पैसे वसूला करते थे. उसके बाद फोटो घरवालों और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर लगभग 20 गुना पैसे वसूला जाता था. नोएडा पुलिस की साइबर क्राइम टीम को लंबे समय से इस तरह के अपराध की शिकायतें मिल रही थी. फिलहाल 12 लोगों को इस कॉल सेंटर से गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने कहा कि हम मीडिया के माध्यम से लोगों से आग्रह करते हैं कि चाइनीज ऐप के माध्यम से किसी तरह छोटे लोन ना लें.


Post a Comment

0 Comments