BREAKING NEWS : ED ने IAS पूजा सिंघल की करीब 82.77 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. ईडी द्वारा अटैच की गयी संपत्ति में पल्स सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, एक डायग्नोस्टिक सेंटर और दो प्लॉट शामिल हैं. मनरेगा घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी ने अटैच करने की कार्रवाई की है. गौरतलब है कि 18.06 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले का आरोप तत्कालीन खूंटी डीसी पूजा सिंघल पर है. मामले में 5 मई को ईडी ने पूजा सिंघल और उनसे जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें भारी मात्रा में नकद और अहम दस्तावेज मिले थे.
0 Comments