बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के ग्राम पंचायत मडमो में शनिवार को सखी महिला संगठन द्वारा लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध जागरूकता अभियान निकाली गई. कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने यह संदेश दे रहे हैं की अब महिलाएं अपने हक और अधिकार के लिए आगे बढ़ रहीं हैं जेएसएलपीएस के दीदी सब बोली कि लिंग आधारित हिंसा व्यक्ति के आत्ममूल्य और आत्मसम्मान की भावना को कमजोर करती है.
इसलिए सखी मण्डल के समूह खुद आत्मनिर्भर बन रही है अधिक से अधिक महिलाएं संगठन से जुड़कर स्वरोजगार से जुड़ कर आत्म निर्भर बन रही है महिलाओं ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले
जब महिलाएं खुद सशक्त बनेगी तभी आगे बढ़ेगी इस अभियान में मुख्य रूप से शामिल पंचायत के मुखिया श्रीमती कुंती कुमारी, समाजसेवी घनश्याम महतो,समूह दीदी रीता देवी, द्रोपदी कुमारी, भागिया देवी,किरण देवी,ललिता देवी,सहित काफी संख्या में महिला दीदी सब उपस्थित थे ll
0 Comments