बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ गोमिया मार्ग पर स्थित अरजरी में मंगलवार को ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बगोदर के अड़वारा से दो युवक अड़वारा के जगेश्वर महतो एवं तिरला के सुरेश कुमार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर टेनुघाट , बोकारो जा रहे थे।
अरजरी के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक संख्या JH 02 AF 3521 ने टक्कर मार दी , जिससे सुरेश कुमार की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक सवार युवक जगेश्वर महतो बुरी तरह से घायल हो गए। दुर्घटना की खबर पाकर पुलिस घायल युवक को इलाज हेतु अस्पताल ले जा रही थी लेकिन रास्ते में उस युवक की मौत हो गई ||
0 Comments