Hazaribagh : बिशुनगड़ प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय फुटबॉल ग्राउंड में 5 दिसंबर 22 को मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल में गाल्होवार बनाम खरना के बीच खेला गया|
खेल प्रारम्भ के पूर्व के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगारी फूटबॉल को किक मारकर शुरुआत किया। जिसके बाद खेले गये मैच में दोनों टीमों के बीच बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं दर्शकों ने भी फूटबॉल टूर्नामेट का खुब आनन्द उठाया। फाइनल मैच में गाल्होवार की टीम ने अपने प्रतिद्वद्वी खरना के टीम को 2-0 से पराजित किया। यहां प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में सभी पंचायतों से खेल प्रेमी लोग भाग लिया था।
जिसके बाद अब गाल्होवार की टीम प्रखंड स्तर पर विजय होने के बाद अब अपनी खेल प्रतिभा को जिला स्तर पर दिखाएगी।
फाइनल मुकाबला से पहले अतिथि दोनों टीमों से रूबरू हुए। प्रखंड विकास पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियो ने विजेता टीम को बडा कप व उपविजेता टीम को छोटा कप दिया। गाल्होवार टीम विजेता कप लेकर मैदान में जश्न में दिखे। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि इस तरह का ग्रामीण स्तर पर खेल होने के बाद खिलाड़ियों को निखरने का मौका मिलता है। वही खिलाड़ी जिला और जिला के बाद स्टेट में अपनी प्रतिभा को निखारेंगे।
0 Comments