Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुनम पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह समपन्न , बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

 


चौपारण : प्रखण्ड के महाराजगंज में हजरत मुनम पाक तालीमी मिशन से संचालित मुनम पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वार्षिक खेल कूद समारोह का आयोजन किया गया। वार्षिक खेल कूद समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईपीएस दीपक कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन सदस्य राजकुमार लाल व सचिव काजी मतिनुल हसन ने सयुंक्त रूप से गुब्बारा उड़ाकर किया।

खेल कूद समारोह के साथ साथ बच्चों ने गीत संगीत में भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खेल-कूद प्रतियोगिता के लॉन्ग जम्प (सीनियर) में प्रथम मो रेहान,  द्वितीय हूमद अख्तर,तृतीय मो मुशाहिद , 100 मीटर स्प्रिंटर रेस में प्रथम नितेश कुमार यादव,  द्वितीय रेहान खान,तृतीय हूमद अख्तर, जैवलिन थ्रो में प्रथम रवि राज, द्वितीय रेहान खान,तृतीय नितेश कुमार सहित शॉट पुट , 100 मीटर फ्लैट रेस में प्रथम , द्वितीय व तृतीय श्रेणी के विजेता को पुरस्कार देकर उनके मनोबल को बढ़ाया गया।

इसे भी पढ़ेंHeeraben Modi Death News: पंचतत्व में विलीन हुईं PM मोदी की मां हीरा बा, प्रधानमंत्री ने दी मुखाग्नि

इस दौरान मुख्य अतिथि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की प्रतिभा को देखकर हतप्रभ रह गए। और बच्चों को बेहतरीन तरीके से सींचने के लिए विद्यालय के सचिव काजी मतिनुल हसन ,प्राचार्य मो एखलाख सहित शिक्षकों का आभार ब्यक्त किया। वहीं सचिव श्री हसन ने शुरुआत के दिनों से अबतक के विद्यालय के उपलब्धियों को रखा। वहीं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में दर्शकों की भी भीड़ उमड़ा रहा।

इसे भी पढ़ें : Rishabh Pant Accident: सड़क दुर्घटना में ऋषभ पंत बुरी तरह घायल, खुद चला रहे थे कार, ब्लैकस्पाट पर हुआ हादसा


Post a Comment

0 Comments