Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू: ऐसी योजना का चयन करें जिससे गाँव का विकास हो - प्रमुख, उपप्रमुख



Hazaribag : चौपारण प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को GPDP 2023-24 के तहत जन योजना अभियान हेतु प्रखण्ड चौपारण के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।प्रशिक्षण का शुभारम्भ प्रमुख पूर्णिमा देवी एवं उप प्रमुख प्रीति गुप्ता पंचायत समिति चौपारण दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ,यह प्रशिक्षण चौपारण प्रखण्ड कार्यालय में किया गया ।



प्रशिक्षण 13 -13 पंचायतो के 208 सदस्यों का प्रशिक्षण होना है इस प्रशिक्षण सत्र में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल जिसमे पंचायत सचिव ,ग्राम रोजगार सेवक ,मुखिया द्वारा मनोनीत दो वार्ड सदस्य ,jslps से दो स्वयं सहायता समूह को महिला ,एक जल सहिया ,एक स्वास्थ्य सहिया ,एक मनरेगा मेट ,प्रशिक्षण प्राप्त करते हुवे ग्राम पंचायतो में ग्राम सभा का आयोजन करेंगे एवं सुव्यवस्थित ग्राम पंचायत विकास योजना का निर्माण करेंगे 

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चौपारण श्री प्रेम चंद कुमार सिन्हा द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे विस्तार से बताया ,इस प्रशिक्षण सत्र में प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी श्री जय प्रकाश नारायण ,प्रखण्ड समन्वयक पंचायती राज श्री अभिषेक बर्डियार ,प्रखण्ड समन्वयक जल जीवन मिशन श्री अनिल पाण्डेय मुकेश करमाली,प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दे रहे है ।इस प्रशिक्षण सत्र में सभी ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के साथ सभी पंचायत के मुखिया ,पंचायत सचिव ,ग्राम रोजगार सेवक ,कनीय अभियंता 15 वे वित्त आयोग श्री अभिषेक कुमार भी उपस्थित हुवे ।




Post a Comment

0 Comments