Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मध्य जिप सदस्य शेख तैयाब ने लगवाया क्षतिग्रास ट्रांफर का पोल


बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के ग्राम गैड़ा बजरंग बली मंदिर के समीप लगे ट्रांसफर के पोल को पिछले साल अनियंत्रित पिकअप के द्वारा क्षतिग्रास कर दिया गया था. पोल क्षतिग्रास होजाने से दुर्घटना की संभावना बानी हुई थी और कभी भी अप्रिय घटना घट सकती थी|

सोसल मीडया के माध्यम से जैसे ही इसकी जानकरी बिष्णुगढ़ मध्य जिला परिषद सदस्य शेख तैयाब जी को थी उसी समय जिप सदस्य के द्वारा आश्वाशन दिया गया था कि मैं इसमें नया पोल लगवा दूंगा| आज उसी वादे को पूरा करते हुए जिप सदस्य शेख तैयाब जी के द्वारा दो नया पोल लगवा दिया गाय.जिसे ग्रामीणों ने राहत कि सांस ली और जिप सदस्य के प्रति आभार व्यक्त किया|


मौके पर मुख्य रूप से जिप सदस्य शेख तैयाब, पंचायत समिति सदस्य महताब हूसैन, गैड़ा पंचयात के बुद्धिजीवी शेख कयूम,पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुधीर सिंह, झामुमो बिष्णुगड़ प्रखंड उपाध्यक्ष जीतेन्द्र यादव, जग्गू यादव, हरी यादव, जलील अंसारी, युवा समाज सेवी रविराज पाण्डेय,लिलो यादव,महेंद्र यादव,विक्की यादव, डॉ ईश्वर यादव,शेख फैजान,पोचा रविदास,समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे|

Post a Comment

0 Comments