मेक्सिको के एक जंगल में भागते हुए छोटे-छोटे डायनासोर दिखे हैं. उनका वीडियो सामने आया है. ये वैसे ही चल रहे हैं जैसे प्राचीन समय में डायनासोर चलते थे. लोग हैरान है कि ऐसा कैसे हो सकता है? जो डायनासोर करोड़ों वर्ष पहले एस्टेरॉयड के टक्कर से खत्म हो गए थे... वो वापस कैसे आ गए? आप भी देखिए वीडियो...
ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि मेक्सिको के एक जंगल में किसी छोटी नदी के एक तरफ से दूसरी तरफ डायनासोर जा रहे हैं. ये समूह में है. कई सारे. जंगल से निकल कर नदी की एक तरफ से दूसरी तरफ भागते दिख रहे हैं. इन डायनासोरों में कुछ छोटे हैं तो कुछ बड़े आकार के.
वीडियो में यह बात स्पष्ट नहीं हो रही है कि इनका रंग क्या है. लेकिन ये गाढ़े भूरे और काले रंग के दिखाई दे रहे हैं. इनमें से कुछ की लंबी गर्दन है. कुछ की छोटी. मजबूत पीठ है और पिछला हिस्से में पूंछ नहीं है. इनमे से कुछ तो बेहद तेजी से भागते दिख रहे हैं. कुछ बुजुर्गों की तरह समूह की निगरानी करते दिख रहे हैं. जैसे वो समूह को रास्ता दिखा रहे हैं.
असल में ये नेवले जैसे जीव हैं. जो उलटा चलने की महारत हासिल रखते हैं. वो भी पूरी तेजी से. इनका नाम है कोएटिस या कोएटिमुंडिस (Coatis or Coatimundis). ये दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका, मेक्सिको और दक्षिण-पश्चिम अमेरिका में पाए जाते हैं. इनका नाम ब्राजील के तुपियन भाषा से लिया गया है. ये जीव 13 से 27 इंच लंबे होते हैं.
0 Comments