Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रोजगार सेवक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के मनरेगा मजदूरी गमन करने का आरोप



प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण पूर्ण के बावजूद मनरेगा मजदूरी भुगतान क्यों नहीं

कुंदन पासवान

 Chatra : (चतरा) प्रखंड क्षेत्र के पाण्डेयपुरा पंचायत के रोजगार सेवक मनोज कुमार यादव द्वारा लाभुकों के साथ मनरेगा मजदूरी भुगतान नहीं करने की बात सामने आया है। पाण्डेयपुरा पंचायत के लाभुक मुनिया देवी उर्फ सुनीता देवी पति किशुन भारती द्वारा चतरा उपायुक्त को इस संदर्भ  में आवेदन देकर शिकायत भी किया गया है।लाभुक का कहना है कि मुझे प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास का आवंटन किया गया है जिसकी रजिस्ट्रेशन नंबर JH1088228 जो 2020-21 की है। जिसका मुझे पूरे राशि प्राप्त हो चुका है,तथा मेरे द्वारा प्रधानमंत्री आवास को ढलाई पूर्ण भी किया गया है।परंतु मनरेगा के तहत लेबर का मजदूरी भुगतान अब तक नहीं किया गया है।वही रोजगार सेवक मनोज कुमार यादव द्वारा मुझे काफी समय से परेशान भी किया गया,तथा टाल मटोल कर काफी समय होने के बाद भी मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान की शेष राशि नहीं दिया गया है। आवास पुर्ण  दिखाकर मनरेगा के तहत मिलने वाली बची राशि को गमन कर दिया गया है।वही रोजगार सेवक का कहना है कि आवास पूर्ण हो चुका है।मनरेगा द्वारा मिलने वाली लेबर की मजदूरी अब नहीं मिल पायेगा क्योंकि या सेवा को बंद कर दिया गया है।लाभुक मुनिया देवी द्वारा या भी बताया गया है कि रोजगार सेवक मनोज कुमार यादव द्वारा सही तरीके से पंचायतों में कार्य नहीं किया जाता है।इसके बावजूद भी काफी समय से एक हीं जगह जमे हुवे हैं। तथा हटाने की मांग भी किया गया है। इस विषय पर उपविकास आयुक्त,प्रखंड विकास पदाधिकारी, मानवाधिकार आयोग,को ज्ञापन सौंपा गया है। परंतु अब तक कोई करवाई नहीं किया गया है।

Post a Comment

0 Comments