CHATRA : राज्य के माननीय मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी ने चतरा नगरपरिषद क्षेत्र के अव्वल मुहल्ला स्थित "बंधन बैंक" चतरा शाखा का दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। माननीय मंत्री श्री भोगता ने इस उदघाटन समारोह के मौके पर शाखा प्रबंधक को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि चतरा जैसे शहर में नए नए बैंकों का खुलना चतरा जिले के लिए गर्व की बात है। इससे जिलेवासियों को सहायता मिलेगी। कारोबार करने में सहायता मिलेगी। जिले के विकास में भी यह बैंक अहम भूमिका निभाएगी। इस उदघाटन के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार, मंत्री प्रतिनिधि अब्दुल्ला अंसारी, मंत्री प्रतिनिधि अजय राम समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
0 Comments