Patna: रजविंदर सिंह भट्टी बिहार के नये डीजीपी होंगे। 1990 बैच के IPS रजविंदर भट्टी के डीजीपी नियुक्त होने की अधिसूचना जारी हो गयी है। मूल रूप से पंजाब के रहने वाले आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के मौजूदा डीजीपी एस.के. सिंघल की जगह लेंगे। आईपीएस भट्टी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के डीजी पद पर रह चुके हैं और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद उन्हें बीएसएफ में एडीजी बनाया गया था।
बिहार के मौजूदा डीजीपी एस.के. सिंघल का कार्यकाल 19 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। नए डीजीपी के रेस में आईपीएस भट्टी समेत तीन और आईपीएस अधिकारी थे। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी मनमोहन सिंह, 1989 बैच के आलोक राज और शोभा अहोतकर का नाम शामिल था, लेकिन अंत में गृह मंत्रालय ने आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी के नाम पर मुहर लगाई। मनमोहन सिंह और राजविंदर सिंह दोनों ही मूल रूप से पंजाब के रहनेवाले हैं और दोनों ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं।
बिहार के नए डीजीपी के तौर पर चयनित हुए आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी का कार्यकाल 30 सितंबर 2025 तक है। आईपीएस भट्टी पर 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपुर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने की बड़ी जिम्मेदारी है। राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार का डीजीपी ऐसे समय पर बनाया जा रहा है जब छपरा शराब कांड समेत कई मामलों को लेकर विपक्ष लगातार सूबे की महागठबंधन सरकार पर हमलावर है. दूसरी तरफ, शिक्षक अभ्यर्थी, बीपीएससी अभ्यर्थी व दूसरे अभ्यर्थी सड़क पर हैं।
0 Comments