Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Bihar Crime: पटना जंक्शन पर बम की सूचना से हड़कंप, जांच में बात निकली अफवाह

 


Patna: पटना जंक्शन पर सोमवार शाम बम की अफवाह से हड़कंप मच गया. अज्ञात आदमी ने कॉल कर जंक्शन पर बम होने की जानकारी दी थी. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए. तुरंत पुलिस टीम तलाशी और जांच में जुट गई. डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाकर जांच की गई. एक घंटे से भी अधिक समय तक किए गए जांच में कुछ भी हासिल नहीं हुआ. जंक्शन पर ट्रेनों के अंदर भी जांच की गई. जांच के आधार पर रेलवे प्रशासन ने बम होने की बात को अफवाह करार दिया है. अब कॉल करने वाले की जानकारी हासिल करने में पटना पुलिस  जुट गई है.


ट्रेनों के अंदर भी की गई जांच 

पुलिस प्रशासन ने बम मिलने की बात से इनकार किया, इसे अफवाह बताया. किसी अज्ञात शख्स ने फोन पर बम मिलने की सूचना दी थी. स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों की भी काफी देर तक जांच की गई. पटना जंक्शन की तरफ महावीर मंदिर के आसपास की सीसीटीवी की भी गंभीरता से जांच की जा रही है. दूसरी तरफ करबिगहिया स्टेशन की ओर भी पुलिस टीम जांच में जुटी है.

Post a Comment

0 Comments