Jaipur: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 92वां दिन है. राहुल गांधी ने सूर्यमुखी हनुमान मंदिर से आज की पदयात्रा की शुरुआत की. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के 18 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। इसमें से करीब एक दर्जन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के एमएलए है और छह विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी का कब्जा है। फिलहाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जनसंघ के जमाने से बीजेपी के गढ़ वाले हाडौती क्षेत्र से गुजर रही है। यात्रा झालावाड़ से कोटा जिले में आ चुकी है। राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में है। लेकिन राजस्थान की आज वह पहली विधानसभा सांगोद, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व पंचायत राज मंत्री भरत सिंह कांग्रेस के एमएलए हैं। वहां पर राहुल गांधी के कदम पड़े हैं। यह मौका पहला माना जा रहा है। इसके पहले झालावाड़ जिले में 4 विधानसभा क्षेत्र है और चारों में बीजेपी के विधायक हैं और सांसद दुष्यंत सिंह जो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र हैं।
राहुल गांधी के कदम के बराबर युवा कांग्रेस नेता सचिन पायलट के कदम उठ रहे हैं और चल रहे हैं। और इसी तस्वीर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कदम राहुल गांधी और सचिन पायलट से पीछे चल रहे हैं। ऐसे में सचिन पायलट के समर्थक राहुल गांधी के साथ के कदम वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं। पायलट समर्थक यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि राजस्थान की अगली सियासत के हकदार सचिन पायलट ही होंगे, जो राहुल के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।
0 Comments