Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रदेश में चतरा बना कीर्तिमान, तस्करी में संलिप्त तीन राज्यों के 94 लोगों किए गए गिरफ्तार, तस्करों में महिला व पुरुष दोनों हैं शामिल

 


• जिले में 22 माह में 13.79 किलो ब्राउन शुगर जब्त करोड़ों में आंका गया कीमत

Chatra: चतरा जिले में तस्कर इसका उपज करते हैं, उसके बाद तस्कर जंगल के संकीर्ण रास्तों से होते हुए अन्य प्रदेशों में अपना कारोबार चलाते है।

पिछले 22 महीनों में चतरा पुलिस कप्तान के नेतृत्व में जिला के पुलिस के सहयोग से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के इतने खेप पकड़े हैं कि पूरे प्रदेश में कीर्तिमान स्थापित हो गया है।

 इन 22 महीनों में जिला पुलिस ने 13.79 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। जिसमें महिला-पुरुष के दिशा में भी सख्ती अपनाई गई है.

 चतरा जिला राज्य में सबसे आगे सामने आए,जिसमें 6.65 किलो नदी एवं नालों के किनारे वन भूमि से जप्त किया गया है।

तथा 52 तस्करों को जेल भेजा गया, 2022 में अक्टूबर तक ब्राउन शुगर के 16 मामले दर्ज हुए

  7.141 किलो ग्राम ब्राउन शुगर की बरामदगी व डेढ़ दर्जन से अधिक तस्करों को अदालत से कठोर कारावास की सजा भी हुई है।


भौगोलिक पृष्टभूमि से तस्करों को मिलता है लाभ:

 चतरा  जिले में अफीम

नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। तस्करी के आरोप में दो बार जेल •जाने वालों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। पोस्ता खेती उन्मूलन को लेकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई, परिणाम सार्थक रहा.

जनवरी 2021 एवं 2022 के अक्टूबर तक 33 प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस गोरखधंधे में युवा वर्ग सबसे आगे है। मौत के सौदागर रातों रात धनवान बनने की होड़ में ब्राउन शुगर लेकर दूसरे प्रदेशों में जाकर सौदा करते हैं। चतरा जिला मादक पदार्थों की खरीद बिक्री का सुरक्षित जोन मानने लगे थे। यहां काला कारोबार  काफी तेजी से फल-फूल रहा था।

चार थाना में सबसे अधिक बरामदगी :

ब्राउन शुगर की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी में चार थाना सबसे आगे है

जिसमें सदर, राजपुर, इटखोरी व गिद्धौर थाना का नाम शामिल है। हाल ही में की है। जिसका अनुमानित मूल्य रहा था ।

 चतरा को उड़ता पंजाब परिस्थितियों में एसपी राकेश रंजन है। अधिकारिक सूत्रों का मानें तो की खेती सबसे अधिक होती है। 

सदर और राजपुर थाना पुलिस ने करोड़ों में आंकी जा रही है। तस्करी भी कहा जाने लगा था। हालात को का प्रयास रंग लाया और ब्राउन वर्ष 2021 में जनवरी से दिसंबर यहां की भौगोलिक पृष्टभूमि तस्करों एक-एक किलो ब्राउन शुगर की के आरोप में 94 लोगों को गिरफ्तार देखते हुए एसपी राकेश रंजन ने इस शुगर की बरामदगी मामले में आज तक ब्राउन शुगर के कुल 17 मामले के लिए लाभकारी माना जाता है। बरामदगी और आधा दर्जन तस्करों की गिरफ्तारी किया गया है।




 

Post a Comment

0 Comments