पुण्यतिथि पर किया गया हरे कृष्णा कार्यक्रम का आयोजन
Hazaribagh : प्रखंड के उच्च विद्यालय के संस्थापक सह समाजसेवी प्रखंड के प्रख्यात चिकित्सक डॉ० लक्ष्मी प्रसाद सिन्हा की 35 वीं पुण्यतिथि तथा उनके धर्म पत्नी सुमित्रा देवी के 28वी पुणयतिथि संयुक्त रूप से बुधवार को मनाई गई। डॉ० लक्ष्मी प्रसाद सिन्हा का निधन 30 नवंबर 1988 तथा उनकी धर्मपत्नी का निधन 30 नवंबर 1995 को हुआ था इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए। पुण्यतिथि के अवसर पर हरे कृष्णा इस्कॉन कम्यूनिटी द्वारा हरे कृष्णा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र से चलकर आए
श्याम व्रज विलास दास प्रभु रहे। इन्होंने विशेष पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।
कथा में श्याम व्रज विलास दास प्रभु के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे महामंत्र कलयुग के पापों का नाश करने वाला है।
देर रात तक हरे कृष्णा हरे राम नाम का कृष्ण भक्तों द्वारा कीर्तन किया गया तत्पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ० प्रदीप कुमार सिन्हा महाभारत प्रभु जय अद्वैत प्रभू विक्रम प्रभू, गोविंद दास भीष्म देवदास साधना सिन्हा रीना राज ,राधा पति दास सहित सैकड़ों भक्त लोग शामिल हुए||
0 Comments