Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधायक ने किया 20 सुत्री कार्यालय का उदघाटन,कहा ब्लॉक अंचल दलालों के अड्डा बन गया है

 

बैजू गहलौत

चौपारण : 
प्रखंड परिसर में मंगलवार को विधायक उमा शंकर अकेला यादव ने 20 सुत्री क्रियान्वन समिति कार्यालय का उदघाटन किया.इस अवसर पर आयोजीत उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए अकेला ने कहा चौपारण ब्लॉक अंचल दलालों के अड्डा बन गया है.20 सुत्री क्रियान्वयन समिति के साथ प्रशासन समन्वय बनाकर सरकारी कार्यालय को मुक्त कराने का काम करें.तभी समाज के गरीब गुरबे ठगने से बचेंगे.

विकास को गति मिलेगी प्रशासन जन प्रतिनिधि एवं 20 सुत्री क्रियान्वयन समिति के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें तभी समाज के अंतिम आदमी तक विकास का लाभ पहुंच पाएगा विकास कार्य को गति देने के लिए सरकार ने 20 सुत्री का गठन किया है.

समय पर कार्यालय आएं - 20 सुत्री अध्यक्ष नन्दकद यादव ने कहा समय पर कार्यालय पहुंचे अधिकारी कर्मचारी नही होगी परेशानी बेवजह जनता परेशान हुई तो आप लोग भी शांत नही बैठ पाएंगे.

समारोह में बीडीओ प्रेमचन्द कुमार सिन्हा,सीआई नंदकिशोर वर्मा,20 सुत्री अध्यक्ष नंदकिशोर यादव,जीप सदस्य रवि शंकर अकेला,कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव,मुखिया जानकी यादव,लव सिंह,मो हेलाल अख्तर,यदुनंद यादव,हीरा सिंह,बलकिशुन यादव,भोला भुइयां,पूरण भुइयां,रामजतन सिंह,बिरेन्द्र राणा,मनोज सिंह,राधेश्याम सिंह,जितेंद्र कुमार,मो सलाम,धीरेंद्र दांगी,लेखनारायन साव सहित कई लोग शामिल थे.कार्यक्रम का संचालन केसरी नायक ने किया.

Post a Comment

0 Comments