बगोदर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक नागेंद्र महतो पहुंचे
Hazaribagh : बिष्णुगढ़ प्रखंड अंर्तगत ग्राम पंचायत मडमो निवासी मंगर तुरी का पुत्र देवचंद मिर्धा उम्र 15वर्ष का दुर्गापुर बगाल घूमने गए थे.उसी वक्त रोड क्रोशिंग के दौरान अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से उनका मृत्यु हो गया| जिसका शव सोमवार के शाम को उनका पैतृक गांव मडमो लाया गया| इस दुखद घटना को सुनकर सुबह पूर्व बगोदर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक नागेंद्र महतो जी पहुंचे|
उन्होंने पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढाढस बंधवाए| साथ ही पूर्व विधायक ने कहा की हम भारतीय जनता पार्टी के लोग आपके साथ हैं हर सुख दुःख में आपका सहयोगी बने रहेंगे| मौके पर उपस्थित मुखिया पति अजय मिर्धा,पंचायत समिति सदस्य बहराम हसदा, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि सुखदेव महतो, समाजसेवी घनश्याम महतो, कैलाश महतो (नेता जी),अर्जुन महतो, रामानंद सिंह,मुकेश सिंह, विजय महतो,सनिचर सोरेन सहित काफी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे ll
0 Comments