Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिष्णुगढ़ मे 11000 हाईटेंशन की तार गिरने से एक युवक घायल


Hazaribagh: ( विष्णुगढ़ ) प्रखंड के चेडरा पंचायत के करोंज मोड के पास ऊपर से 11000 हाईटेंशन तार गुजरी और नीचे से एल टी तार से घरों में सप्लाई की जाती थी । हाईटेंशन तार के नीचे जाली नही रहने से तार टूटकर एल टी तार के ऊपर गिर गई ,जिससे कुछ समय के लिए करीब 50- 60 घरों में 11000 वोल्ट की करंट सप्लाई हो गई ।

11000 करंट सप्लाई होने से गोला चौक निवासी गुड्डू बर्णवाल उम्र करीब 40 वर्ष घर पर हाईवोल्टेज करंट की सप्लाई की जद में आ गया जिससे गुड्डू बर्णवाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसकी सुचना मिलते ही पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी एवं मुखिया निर्मल कुमार ने घायल गुड्डू बर्णवाल को एम्बुलेंस की मदद से शेखर सुमन के द्वारा हज़ारीबाग़ सदर में भर्ती करवाया गया,जहाँ पर गुड्डू बर्णवाल का इलाज अभी जारी है।

इसे भी पढ़ें : मांडू विधायक जेपी पटेल ने बिष्णुगढ़ में किया लुक्ष्मी नर्सिंग होम का उद्घाटन

इस घटना में करीब 50-60 घरों में बिजली उपकरण मोटर,टीवी,तार,पंखे,फ्रिज वासिंगमशीन,मोबाइल एवं वायरिंग का भी नुकसान हुआ है,नुकसान करीब 30- 35 लाख के बीच का अनुमान है । इस घटना को देखते हुए पंसस मुन्नी देवी ने बिजली विभाग से गुड्डू बर्णवाल को मुआवजा, एवं लोगो के हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की ।साथ ही पुराने जर्जर तार को बदलकर,11000 के नीचे गार्ड के रूप में जाली अतिशिघ्र लगाने की माँग रखी गई है|

इसे भी पढ़ें : UPI पर लग गया लिमिट. घंटे भर में पैसे भेजने का लिमिट तय. PhonePe, GooglePay, Paytm सब पर हुआ लागू

Post a Comment

0 Comments