● हाथी के इस बेहद क्यूट सी हरकत वाले वीडियो को ट्विटर पर Buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कुछ ही घंटे पहले अपलोड हुआ ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
अगर बेवजह उकसाया नहीं जाए, तो हाथी धरती के सबसे शांत और प्यारे जीवों में से एक हैं. ये अक्सर अपनी क्यूट हरकतों से लोगों का दिल जीत लेते हैं. सोशल मीडिया पर आपको ऐसे तमाम वीडियोज देखने को मिल जाएंगे, जिनमें इस जानवर के असाधारण रूप से बुद्धिमान और संवेदनशील होने का सबूत मिलता है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर हाथी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर नेटिजन्स खूब लोटपोट हो रहे हैं. दरअसल, वायरल क्लिप में हाथी एक टीवी रिपोर्टर के साथ जो कुछ भी करता है, उसे देखकर लोगों की हंसी छूट रही है. यूं तो रिपोर्टर्स को कई विषम परिस्थितियों में भी रिपोर्टिंग करनी पड़ती है, लेकिन हाल ही में एक रिपोर्टर के साथ कुछ ऐसा वाकया हुआ जिसने इंटरनेट की पब्लिक का दिल जीत लिया है. एक रिपोर्टर वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी में हाथियों के बीच रिपोर्टिंग कर रहा था. तभी एक हाथी को मस्ती सूझती है. इसके बाद वह रिपोर्टर के साथ जो कुछ भी करता है, उसे देखकर यकीनन आपके चेहरे पर भी मुस्कान तैर जाएगी. वीडियो में हाथी को सूंड से रिपोर्टर को परेशान करते हुए देखा जा सकता है. यही नहीं, वह कभी सूंड को रिपोर्टर के सिर पर तो कभी उसके चेहरे पर रखने लगता है. हाथी की मसखरी देखकर रिपोर्टर की भी हंसी छूट पड़ती है.
यहां देखिए, रिपोर्टर के साथ हाथी की मसखरी का वीडियो
https://twitter.com/i/status/1592164988575453184
हाथी के इस बेहद क्यूट सी हरकत वाले वीडियो को ट्विटर पर Buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कुछ ही घंटे पहले अपलोड हुआ ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. वीडियो पर 17 लाख से भी अधिक व्यूज हैं, जबकि 63 हजार से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यह संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं, वीडियो देखने के बाद लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है, हाथी होते ही हैं कमाल के. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, हाथी भी रिपोर्टर के मजे ले रहा है. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, बेबी हाथी को पता था कि उसे क्या और कब करना है. कुल मिलाकर इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. लोग वीडियो को खूब एन्जॉय कर रहे हैं.
0 Comments