Hazaribagh: (चौपारण) एक कहावत है, होनहार पुत के हो चिकने पात. ऐसा कर दिखाया अरुण बर्नवाल के पुत्र ने. होनहार युवा ने ट्विटर और उसके मालिक के दिल में इंट्री कर धमाल मचा दिया चौपारण ब्लॉक मोड़ स्थित मूर्ति मार्केट के मालिक अरुण वर्णवाल के पुत्र आकाश गौरव शॉफ्टवेर डेवलपर को ट्विटर के मालिक एलन मास्क के द्वारा लैपटॉप देकर उनको सम्मानित किया गया यह सम्मान टि्वटर में इनके द्वारा दिए जा रहे बेहतर सेवा के लिए मिला.
सम्मान मिलने पर उनके परिवार एवं मूर्ति मार्केट में थे एमडी निया आलम, सतीश कुमार, मंटू कुमार, विनोद सिंह, बब्लू, एमडी मकसूद, शम्भू वर्णवाल ,तालेश्वर वर्णवाल ,रंजीत वर्णवा ,अशोक वर्णवाल संतोष प्रसाद केसरी सहित लोगो ने हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना किए.
0 Comments