Ranchi: झारखंड में सत्ताधारी दल ने केंद्रीय जांच एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए राजभवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक बंधु तिर्की के बयान की चर्चा तेज है। राजभवन के समक्ष विरोध स्थल पर बंधु तिर्की ने कहा, एक- एक लोग भारतीय जनता पार्टी के काले कारनामे को उजागर करो, जरूरत होगा तो पटक- पटक कर मारने का भी काम करो.
हम इनकी धमकियों से डरने वाले नहीं, मुंहतोड़ जवाब देंगे- भाजपा
बंधु तिर्की के इस बयान को लेकर अब राजनीति तेज हो गयी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, हम ऐसी धमकियों से डरते नहीं है। पहले भी मुख्मयंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि जो भाजपा का कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन के लिए निकालेगा सबको पहचान कर कार्रवाई करेंगे। अब उनके सहयोगी दल के कार्यकारी अध्यक्ष कह रहे हैं कि कार्यकर्ता को पीटेंगे। इनके भ्रष्टाचार का घड़ा भर चुका है अब यह फटने वाला है, इन्हें ये बात पता है। जब हम केरल और पश्चिम बंगाल में हिंसा के बावजूद नहीं झुके तो यह भी डटकर लड़ेंगे। इन्हें प्रजातांत्रिक तरीके से मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.
क्या कहा था बंधु तिर्की ने
राजभवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन ने बंधु तिर्की ने कहा, राज्यपाल रायपुर में जाकर बयान देते हैं. जिस भाषा का प्रयोग राज्यपाल ने रायपुर में जाकर किया है वह कतई माफ़ करने लायक नहीं है। हमलोग जांच का विरोध नहीं करते हैं। हमलोग भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं। यह साधारण सभा ने एक- एक लोग जाओ काले कारनामों को जनता के बीच रखो, जरुरत पड़े तो भाजपा कार्यकताओं को पटक-पटक कर मारो.
मेरे बयान को लेकर मीडिया में होगी चर्चा
इस बयान के बाद बंधु तिर्की ने कहा कि मेरे इस बयान को लेकर मीडिया में चर्चा होगी कहेंगे अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, सोशल मीडिया खूब चलेगा। छह लाख भुक्तभोगी विधायक भी चला गया। भाजपा की जांच करा लो छह लाख है कि छह करोड़ है पता लग जायेगा। साल 2024 की ये तैयारी है आप भी कमर कस लें। हेमंत कार्यकाल पूरा होगा.
0 Comments