Jssc cgl notice: जेएसएससी ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त परीक्षा 2021 के अवैध अभ्यर्थियों को अपरिहार्य कारणों से पुनः फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने का निर्देश दिया है.
Jssc आयोग ने इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि अभ्यर्थियों द्वारा आदतन फोटो व हस्ताक्षर अपलोड नहीं किए जाने की अवस्था में संबंधित अभ्यर्थियों की पात्रता रद्द कर दी जा सकती है.
उन्होंने परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र भी निर्गत नहीं किया जाएगा। 18 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर के मध्य रात्रि तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर ले.
18 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच आयोग की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध रहेगा, जहां पर कैंडिडेट अपना फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर सकेंगे.
आयोग के द्वारा अभ्यर्थियों को एसएमएस एवं ईमेल के माध्यम से या सूचना दिया जा रहा है। अगर यह सूचना आपको प्राप्त नहीं हुआ है उसके बावजूद भी आप वेबसाइट पर जाकर के अपना फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें.
0 Comments