Koderma : झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति के सभापति विधायक उमाशंकर अकेला ने सोमवार को परिसदन में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों के आलोक में संबंधित विभाग के क्रियान्वित विविध योजनाओं की गहन समीक्षा की गई.
सभापति ने पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, परिवहन विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, कल्याण विभाग समेत कई विभागों में संचालित राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की. उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं कुछ अधिकारियों को लक्ष्य के विपरीत धीमी प्रगति और लापरवाही को लेकर फटकार भी लगायी.
बैठक में विधायक अमित यादव , उपायुक्त आदित्य रंजन, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा,अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, भवन, पथ प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, नगर निकाय के पदाधिकारी सहित जिला के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी शामिल थे.
0 Comments