HAZARIBAGH : (चौपारण) की बहेरा पंचायत के गोशला गांव के श्रवण पासवान की बेटी महिमा कुमारी और आदित्य पासवान के बेटे आकाश कुमार पासवान ने रजामंदी से शादी कर ली. बुधवार को दोनों चौपारण थाना पहुंचे और रजामंदी से शादी करने की बात कही. महिमा ने थानेदार शंभूनंद ईश्वर से कहा कि उसने आकाश से आपसी रजामंदी से शादी की है. आकाश के साथ शादी करने की बात अपने घर वाले को बताई थी, लेकिन वे लोग नहीं माने. काफी दबाव डालते थे और परेशान करते थे. मारपीट भी की जाती थी. परेशान होकर हमदोनों ने भागकर शादी कर ली. वहीं आकाश ने कहा कि दोनों शादी से काफी खुश हैं और साथ रहेंगे.
दोनों की बात सुनकर थाना प्रभारी ने दोनों के माता-पिता व परिवार वाले को बुलाकर जिम्मेनामा पर लड़का-लड़की को लड़के के माता-पिता को सौंप दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की की मां रिंकू देवी ने थाना में बेटी महिमा की गुमशुदगी और अपहरण का आरोप लगाते हुए आवेदन दी थी. जबकि मामला प्रेम-प्रसंग से जुडा हुआ है. लड़की की मां ने अपना आवेदन वापस ले लिया है. पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने कोर्ट मैरेज कराने की सहमति जताई है. फिलहाल दोनों को गांव से बाहर रखा गया है.
0 Comments