Hot Posts

6/recent/ticker-posts

JHARKHAND स्थापना दिवस: 7300 करोड़ की योजनाओं की मिलेगी सौगात, नियुक्ति पत्र का वितरण और 4 नई योजनाओं की शुरुआत



● Jharkhand state foundation day 2022: झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को रांची में में मुख्य समारोह का आयोजन में कई नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान साढ़े तीन सौ से अधिक परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया जाएगा। समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है।


रांची: झारखंड राज्य स्थापना दिवस 2022 पर मंगलवार 15 नवंबर को राज्यवासियों को 7300 करोड़ रुपये की 369 परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास होगा। जबकि नवनियुक्त 1000 सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। इसके अलावा 2040 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा.



राज्यपाल रमेश बैस होंगे मुख्य अतिथि

झारखंड राज्य स्थापना दिवस 2022 पर राज्यपाल रमेश बैस मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व में इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होने वाली थीं, लेकिन बाद उनके कार्यक्रम में बदलाव के बाद अब राज्यपाल ही मुख्य अतिथि होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन करेंगे। समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में शिबू सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता,राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, महुआ माजी, आदित्य प्रसाद साहू, रांची के सांसद संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह उपस्थित रहेंगे.

छात्र-छात्राओं के लिए चार योजनाओं की शुरुआत

झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में छात्र-छात्राओं के लिए चार नई योजनाओं की भी शुरुआत होगी। इसमें सीएम सारथी, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना और एकलव्य स्किम योजना प्रमुख है। समारोह में इंडस्ट्रियल पार्क एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी 2022, इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2022 और झारखंड एथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी 2022 की भी लांचिंग होगी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री राहत योजना के पोर्टल की भी लांचिंग होगी.

सीएम ने मुख्य समारोह की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम हेमन्त सोरेन ने सोमवार को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान पहुंचकर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम ने तैयारियों के संबंध में बिंदुवार जानकारी पदाधिकारियों से प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सीएम ने पदाधिकारियों से कहा कि मुख्य समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अतिथि और आमजनों के लिए बैठने की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करें। आगंतुकों के बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियों के बायीं तथा दायीं दोनों ओर एलईडी स्क्रीन्स लगाएं.



उन्होंने कुर्सियां, एलइडी स्क्रीन्स सुनियोजित और व्यवस्थित ढंग से लगाने का निर्देश दिया। सीएम ने निर्देश दिया कि मुख्य मंच के बैकग्राउंड में धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा का आदमकद तस्वीर लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाड़ियों की पार्किंग की भी व्यवस्था को दुरुस्त रखें। आमजनों को किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े इसका पूरा ध्यान रखें। विधि व्यवस्था का संधारण चुस्त-दुरुस्त रहे यह सुनिश्चित करें.

Post a Comment

0 Comments