Hazaribagh :चौपारण प्रखण्ड के ताजपुर ग्राम में पंचायत ताजपुर के मुखिया श्रीमती उषा देवी व वाड सदस्य मनिषा देवी वाड सदसय चंपा देवी के द्वारा प्रथामिक विद्यालय ताजपुर में झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा नये स्कूल डेरेस का वितरन किया गया ,विद्यालय के बच्चों, अविभावकों व प्रधानाचार्य महेश कुमार दास ,जय कुमार राम,भारती सिन्हा ,रंजना कुमारी एवं अंजनी कुमारी ,ग्रामिणौं की उपस्थित मे किया गया मुखिया ने बच्चों को बताया की पढोगो लिखोगो,तो बनोबो नवाब ,खेलोगों कूदोगे तो बनोगे जनाब.
इसे भी पढ़ें : Chatra News: बीडीओ के आवेदन पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज
0 Comments