बैजू गहलौत
Hazaribag: चौपारण प्रखंड के चतरा मोड़ के पास सोमवार को ठेला हटाने को लेकर खीर मोहन दुकान संचालक विकास चंद्रवंसी एवं ठेला वाला के बीच कहासुनी हो गयी.बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई.मारपीट के क्रम में विकास गम्भीर रूप से घायल हो गया.उसके माथा फट गया है.घायल विकास को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है
इस सम्बंध में विकास ने प्रिंस कुमार,प्रियांशु कुमार,अंशु गुप्ता के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है. विकास ने आवेदन में कहा वे आये दिनों की तरह अपना दुकान का संचालन कर रहे थे.इसी बीच उक्त लोग उसके दुकान के सामने ठेला लगा दिया।
जब विकास ने ठेला को हटाने कहा इसी बात को लेकर मारपीट हो गयी. वहीं दुसरे पक्ष द्वारा भी थाना में आवेदन देकर विकास पर छेड़खानी का आरोप लगाया गया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
0 Comments