• चौपारण के एक विधवा से एलआईसी एजेंट की ओर से पति के मृत्यु के बाद डेथ क्लेम की राशि में घलमेल किए जाने को लेकर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है.....
Hazaribagh : चौपारण के एक विधवा से एलआईसी एजेंट की ओर से पति के मृत्यु के बाद डेथ क्लेम की राशि में घलमेल किए जाने को लेकर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के शिकायत पर जांच पड़ताल के बाद थाना कांड संख्या 348/22दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध धड़ पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी हो कि धनेश्वरी देवी के पति चौधरी ठाकुर 2018 में एजेंट राजू साव से दो एलआईसी करवायी थी.
पीड़िता के पति की 30 मार्च 2019 को मृत्यु हो गई। इसके बाद एजेंट राजू साव पीड़ित के घर चौपारण थाना के पांडेयबारा पहुंचा था। पीड़िता धनेश्वरी देवी को पति के मृत्यु का डेथ क्लेम दिलाने की बात कर एलआईसी बांड ले गया और कुछ दिन बाद पीड़िता को हजारीबाग लेकर गया तथा हजारीबाग में ही बैंक खाता खुलवाया कर, चेकबुक और एटीएम दिला दिया। एजेंट ने ही पीड़िता का खाता, चेकबुक और एटीएम अपने पास रखकर बोला कि जब क्लेम राशि मिलेगी तो हम आपको बुला कर बैंक से निकाल देंगे.
एजेंट ने धनेश्वरी देवी से खाता, चेकबुक और एटीएम अपने पास रख लिया। धनेश्वरी ने बैंक पास बुक, खाता और एटीएम के लिए एजेंट के पास कई बार गई। एजेंट यह कहकर टालता रहा की अभी काम नहीं हुआ है। काम होते ही सब कुछ मिल जाएगा। यह कहते सुनते चार साल बीत गए.
कैसे हुआ उजागर मामला: जब धनेश्वरी बांड पेपर का छाया प्रति लेकर हजारीबाग एलआईसी के हेड ऑफिस पहुंची तो पता चला कि क्लेम की राशि धनेश्वरी का बैंक खाते में 16 लाख राशि कब के आ चुका है। जब धनेश्वरी किसी के सहारे बैंक पहुंची तो पता चला कि उसके खाते से 30 सितंबर 2022 को पांच बार में सारे पैसे की निकासी कर ली गयी है। फिलहाल उसके खाते में मात्र 77 रुपए शेष बचे हुए हैं।
क्या कहते है थाना प्रभारी: इस संबंध में स्थानीय प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने कहा कि पीड़िता का आवेदन मिला है। जांच पड़ताल के बाद थाना कांड संख्या 348/12 दर्ज कर ली गई। पुलिस आरोपी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रही है.
0 Comments