कांकेर: जिले के थाना कांकेर पुलिस द्वारा युवती से नौकरी के नाम पर आठ लाख की ठगी करने के आरोपित दंपति राजेश्वर एवं लता निषाद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपीगण राजेश्वर निषाद कोयलीबेड़ा ब्लॉक ग्राम पंचायत जनकपुर में पंचायत सचिव था तथा आरोपिता लता निषाद ग्राम कोलर में नर्स है। पुलिस ने दंपत्ति को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कांकेर में पीड़िता कुमारी डुमेश्वरी साहू के लिखित आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें बताया था कि आरोपित राजेश्वर निषाद पिता मर्गऊ राम निषाद उम्र 42 वर्ष निवासी साकेत नगर गोविन्दपुर कांकेर तथा लता निषाद पति राजेश्वर निषाद उम्र 35 साकेत नगर गोविन्दपुर कांकेर ने पीड़िता से नौकरी लगाने के नाम से आठ लाख रुपये की ठगी किया है।
पीड़िता की शिकायत पर थाना कांकेर में अपराध धारा-420,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना कांकेर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान संकलित तथ्यों से यह पाया की दोनों आरोपितों के द्वारा एक राय होकर पीड़िता और उसके भाई-बहन को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर वर्ष 2020 में विभिन्न तिथि को अपने बैंक खाते में एवं नकदी कुल आठ लाख रुपये ले लिए थे और कुछ ही महीनों में नौकरी में ज्वाइन कराने की बात बोलकर पीड़िता को गुमराह करते रहे।
पीड़िता और उसके परिवार के सदस्य आरोपितों से संपर्क कर नौकरी में ज्वाइन कराने के लिए कहा अन्यथा पैसा वापस करने के लिए बोले परंतु आरोपीगण आज कल में नौकरी में ज्वाइन करा देने की बात बोल कर पीड़िता एवं उसके परिवार के सदस्यों गुमराह कर संपर्क तोड़ लिया था।
पीड़िता द्वारा थाना कांकेर में शिकायत आवदेन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करवाया। विवेचना के उपरांत दोनों आरोपितों के विरुद्ध साक्ष्य संकलित होने पर आरोपित राजेश्वर निषाद पिता मर्गऊ राम निषाद उम्र 42 वर्ष, लता निषाद पति राजेश्वर निषाद उम्र 35 दोनों निवासी गोविन्दपुर जिला कांकेर को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
0 Comments