कांग्रेस नेता आसिफ खान के दिल में खाकी के लिए जो इज्जत है वो BJP नेता तेजिंदर बग्गा के ट्वीट किए वीडियो में बयां हो रही है। आसिफ खान ने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर अक्षय को न सिर्फ गालियां दी, बल्कि आसिफ खान ने धक्का भी दिया.
दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व विधायक और पार्षद रह चुके आसिफ खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आसिफ खान ने एक सब इंस्पेक्टर को न केवल गालियां दीं, बल्कि उसके साथ धक्का-मुक्की भी की। यह सब आसिफ खान ने सरेआम किया। सभी के सामने पुलिसकर्मी को सबक सिखाने की धमकी दी। आसिफ खान और उसके समर्थकों के बीच घिरे दो पुलिसवाले किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकले। आसिफ खान की इस हरकत के बाद उनके खिलाफ थान में केस दर्ज कर लिया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है।
देखें - VIDEO
समर्थक नारेबाजी और ताली बजाते रहे
दिल्ली कांग्रेस के पूर्व विधायक और पार्षद रह चुके आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस कर्मियों से बदसलूकी मामले में दो और लोगों पर भी एक्शन लिया गया है। कांग्रेस नेता आसिफ खान के दिल में खाकी के लिए जो इज्जत है वो BJP नेता तेजिंदर बग्गा के ट्वीट किए वीडियो में बयां हो रही है। कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान ने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर अक्षय को न सिर्फ गालियां दी, बल्कि आसिफ खान ने धक्का भी दिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आसिफ खान के समर्थक वहां खड़े नारेबाजी कर रहे हैं, ताली बजा रहे हैं और आसिफ खान सब इंस्पेक्टर अक्षय को धक्का दे रहे हैं। और जब धक्का देने से भी मन नहीं भरता तो गालियां देनी शुरू कर देते हैं.
पुलिस वालों को सबक सिखाने की धमकी
आसिफ खान पुलिस वाले को धक्का देकर गाली देते हैं। माइक लेकर लोगों को भड़काते हैं और उनके समर्थक पुलिस वालों के साथ हाथापाई करते हैं। इस बीच आसिफ खान के समर्थन में नारेबाजी होती रहती है। यह वीडियो दिल्ली के शाहीनबाग का है, जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान जुम्मे की नमाज के बाद पुलिस वालों को सबक सिखाने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो पुलिसकर्मियों को आसिफ खान के समर्थकों ने घेर रखा है और आसिफ खान लाउडस्पीकर पर लगातार धमकी दे रहे हैं। उनके समर्थक पुलिसकर्मियों को धक्का दे रहे हैं.
0 Comments