Hot Posts

6/recent/ticker-posts

CHATRA NEWS : मगध कोल परियोजना से अवैध लदे एक हाईवा जब्त


कुंदन पासवान

CHATRA : (टंडवा) प्रखंड क्षेत्र के मगध कोल परियोजना इन दिनों चर्चा में है,अवैध लदे हाईवा वाहन नंबर जेएच02एजी 8244 को मध्य रात्रि में टंडवा पुलिस द्वारा जब्त किया गया।हाईवा द्वारा मगध कोलवारी से बिना पेपर का लोड कर कुड़लूंगा सराढु होते हुवे आम्रपाली बाईपास से कोल ढुलाई कर जो बाहर ले जाकर उचित दामो में बेचा जाता है।कोला माफियाओं द्वारा या खेल काफी समय से कोयला का कारोबारी किया जा रहा था. 


जिससे टंडवा पुलिस को रात्रि में सूचना मिलने पर आम्रपाली के कुमरांगखुर्द में अवैध लदे हाईवा को जब्त कर कांड संख्या 287/22 प्रथामिक दर्द गाड़ी मालिक एवं चालक के ऊपर मुकदमा किया गया। मगध कोल परियोजना सीसीएल कर्मी एवं अन्य एजेंसियां द्वारा सुरक्षा के लिए रखा गया है। सवाल उठता है की आखिर कोयला माफियाओं द्वारा इन सुरक्षा एजेंसियों को आंखों में धूल झोंक कर अवैध कोयला लोड कैसे किया जाता है.


जो सीसीएल तथा सुरक्षा एजेंसियों के लिए चैलेंज साबित हो रहा है। वही कुछ जानकार बताते हैं कि कोलांचल क्षेत्र में कोयला माफियाओं द्वारा अवैध कोयला ढुलाई काफी समय से क्या जा रहा है।कुछ ऐसे भी कोयला माफियाओं का जानकारी कोलांचल क्षेत्र के लड़के रखते हैं,जो अवैध लदे कोयला वाहनों को रोक कर डरा धमका कर मोटी रकम माँग किया जाता है,तब जकर अवैध वाहनों को छोड़ा जाता है।या खेल बड़ा निराला है जो कोयला माफियाओं से भी बड़े कोयला माफिया पकड़ने वाले चोर हैं जो अवैध लदे गड़ियों को छोड़ने की सूचना है,जिनमें चार गाड़ी अवैध लदे भागने में सफल रहे।


 

Post a Comment

0 Comments