Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chatra News: बीडीओ के आवेदन पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज


Chatra: (पत्थलगडा) बीडीओ सह सीओ मोनी कुमारी  ने  पत्थलगडा थाना में एक आवेदन दिया है बीडीओ सह सीओ के आवेदन के आधार पर sc/st  एक्ट के तहत कांड संख्या 50/22 में बीस  सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव के सरकारी काम में बाधा डालाने पर मामला दर्ज कराया है। शनिवार को एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज  कर लिया गया है। साथ ही पुलिस बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष के बीच मामले की अनुसंधान में जुट गई है. बीडीओ सह सीओ के साथ बीस सूत्री के प्रखण्ड अध्यक्ष के साथ तीखी नोक-झोंक हो गई थी. 

इस बात को लेकर  मोनी कुमारी रोते हुए थाना पहुंचकर  पथलगडा थाना  प्रभारी को बताई मेरे साथ SC महिला समझ कर प्रखंड अध्यक्ष बराबर उन्हें बेवजह परेसान करते है और मेरे  चेंबर में आकर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों बराबर परेशान करने और अनुसूचित का जाती शव्द का  प्रयोग करते हुए उन्हें अपमानित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत कार्यवाई करने के लिए लिए थाना में आवेदन दिया. वहीं आरोपी विकास पर तूरंत कार्रवाई करने की मांग की.

आरोपी का बयान

आरोपी  ने कहा मुझे बेवजय फसाया जा रहा है वे निर्दोष हैं.

इसे भी पढ़ें : Good News: सरकारी स्कूल के बच्चों को मिली नई ड्रेस




Post a Comment

0 Comments