Hot Posts

6/recent/ticker-posts

‘गैंग ऑफ वासेपुर’ वाले जिशान कादरी पर रांची के होटल मालिक ने दर्ज कराई एफआईआर


Ranchi : गैंग्स ऑफ वासेपुर एक्टर जीशान कादरी पर  रांची के एक होटल  मालिक ने  29 लाख की ठगी के आरोप में हिंदीपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जीशान कादरी पर एक होटल के 29 लाख रुपये बकाया रकम नहीं चुकाने को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है.

प्राथमिकी के अनुसार धनबाद निवासी जिशान कादरी ने  विशाल शर्मा के होटल एवीएन ग्रैंड और एवन प्लाजा में एक वेब सीरीज के शूटिंग के लिए कमरों की बुकिंग करवाई थी, जिसमे वेब सीरीज की अभिनेत्री सौंदर्य शर्मा सहित कई कलाकार रुके थे, क़रीब ढाई महीने तक दोनों होटलों में वेब सीरीज के शूटिंग के नाम पर कमरों की बुकिंग की गई थी.

इसे भी पढ़ें चार टन कच्चा स्टीम कोयला जप्त, एक को भेजा जेल

जीशान कादरी से पेमेंट के लिए बोला, लेकिन वह हर बार कुछ ना कुछ बहाना बनाकर टालते गए. काफी दबाव डालने के बाद उन्होंने दोनों होटलों को मिलाकर मात्र छह लाख रुपये का भुगतान किया. बाकी पैसे बाद में देने की बात बोलकर होटल खाली कर दिया और सभी वापस चले गए.



Post a Comment

0 Comments