CHATRA : अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का चाबुक। शहर के ऐतिहासिक नयकी तालाब को कराया गया अतिक्रमणमुक्त। डीसी अबु इमरान के निर्देश पर सीओ भागीरथ महतो, नगर परिषद पदाधिकारी व थाना प्रभारी कौशल सिंह के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर। तालाब के किनारे एक दर्जन से अधिक अवैध रूप से निर्मित घरों व दुकानों को किया गया ध्वस्त।
करीब ढाई करोड़ के लागत से होना है ऐतिहासिक तालाब का जीर्णोद्धार व कायाकल्प। संवेदक के आग्रह पर सख्त डीसी के निर्देश पर चला अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर। अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान ईलाके में व्यापक पैमाने पर की गई थी सुरक्षा-व्यवस्था।
इसे भी पढ़ें : Mumbai 26/11 Attacks: वो 10 आतंकी और मुंबई शहर.... खून से सन गई थी मायानगरी; जानें हमलों की कहानी
0 Comments