Hazaribag : (चौपारण ) प्रखण्ड के भगहर पंचायत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक सह सभापति निवेदन समिति झारखण्ड श्री उमाशंकर अकेला यादव थे।
सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बातों को विधायक अकेला के सामने रखा जिसपर अकेला ने अपनी बातों में कहा कि मुझे क्षेत्र की समस्याओं की चिंता है मेरे पूर्व के कार्यकाल में कठाम्बा से परसतरी तक रोड का निर्माण कराया गया मेरे बाद किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया मेरे कार्यकाल में 125 से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ हजारों चापानल, सैकड़ों ट्रांसफार्मर लगाया गया। मुझे आपके सड़क की चिंता है जिसे मैं पूरा करूँगा ।
आपके पंचायत में उच्च विद्यालय की मंजूरी कराया अब उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में विकास यादव ,रवि यादव ,दिलीप भुइँया शामिल हुए जिसे माला पहनाकर अकेला यादव ने पार्टी में स्वागत किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुलाबी यादव मुखिया चैथी पंचायत, बाल किशुन यादव, यदुनंदन यादव, रामबली यादव, बिनोद यादव, लालो प्रजापति, दशरथ यादव, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे ।
0 Comments