Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खेलो झारखण्ड "खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न



Hazaribagh : (चौपारण ) दो दिवसीय "खेलो झारखण्ड" खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन,खेल जीवन का अहम हिस्सा है - प्रमुख खेल में शामिल बच्चों के साथ प्रमुख,बीईईओ चौपारण - प्रखंड में बुधवार को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित खेलो झारखण्ड के तहत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.उदघाटन प्रमुख पूर्णिमा देवी,उप प्रमुख प्रिती कुमारी, बीईईओ राकेश सिंह,उमाकांत यादव ने सामूहिक रूप से किया.


पूर्णिमा देवी ने कहा खेल जीवन का अहम हिस्सा है.मानसिक व शारीरिक फिटनेश के लिए खेल जरूरी है.प्रीति ने कहा हार जीत खेल में लगा रहता है.हारने वाला ही भविष्य का विजेता बनता है. राकेश कुमार ने बताया कि पहले दिन कक्षा 6 से 8 तक के बालक व बालिका के लिए दौड़,उच्ची, लंबी कूद, गोला, भाला,फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया हुआ.दूसरे दिन 9 से 12 तक के बालक व बालिकाओं के बीच प्रतिस्पर्धा का आयोजन होगा. निष्पक्ष खेल के लिए खेलवार शिक्षको की प्रतिनियुक्ति किया गया है.

मंच का संचालन शिक्षक जनार्दन प्रसाद वर्मा व संजय सिन्हा ने किया.विजेता बच्चो को पुरुस्कृत किया गया.खेल को सफल आयोजन में बसंत दास, रतन वर्मा,उमेश सिंह,मो कैसर आलम,सुबोध सिंह,राकेश कुमार, कमलेश कुमार कमल,डॉ प्रदीप साहू,पूजा सिंह,रगिना कुमारी, निशु सिंह,अंजू कुमारी,प्रतिमा कुमारी,विजय कुमार,शशिभूषण सिंह,रामावतार प्रजापति,गुलाब साव,राजकुमार प्रजापति, बीपीएम आरिफ अंसारी, बीआरपी मो सईद, बजरंगी प्रसाद, सीआरपी शैलेन्द्र पांडेय, प्रभाकर अम्बुदी, बीआरसी कर्मी दीपक भारती, गिरधारी महतो, छोटन प्रसाद, रविन्द्र कुमार,दिनेश यादव सहित कई शिक्षक शामिल थे.


Post a Comment

0 Comments