Hazaribagh : (चौपारण) - प्रखंड के चक्रसार सिंहपुर निवासी दिलीप पासवान 24 वर्ष पिता रघु पासवान की मौत सात नवंबर की रात बेंगलुरु के लक्ष्मी पारा अस्पताल के निकट हो गया.मृतक बेरोजगारी के कारण एक गरीब और घर का एकलौता चिराग था ,गरीब का शव के अंतिम दर्शन और संस्कार के लिए पैतृक गाँव लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी दरअसल मृतक युवा को समन्धित कंपनी ने कोई मदद नही किया परन्तु चौपारण प्रमुख प्रतिनिधि अजय राणा, प्रमोद कुमार साव ग्राम चक्रसार ने बेंगलुरु में परिजनों को मदद किया और शव को हवाई मार्ग से राँची लाने में मदद की।
मृतक अचानक चार दिन पहले उसके तबियत खराब हो गया था, उसके सहयोगियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया जाने के लिए एम्बुलेंस में लेकर अस्पताल लाया परन्तु एम्बुन्स में ही दम तोड़ दिया .दिलीप पासवान अपने पिता का एकलौता पुत्र था.दिलीप के शव को घर तक लाने के लिए उसके परिजनों को किसी मददगार की जरूरत थी.
शव को लाने के लिए एम्बुलेंस वाले 90 हजार भाड़ा मांग रहा था. रघु की आर्थिक स्थित उतनी मजबूत नही थी की वह 90 हजार खर्च कर अपने पुत्र के शव को घर मांगा सकता था ,ऐसे में उन्हें मददगार की जरूरत थी.
सहयोग के लिए आगे आयी प्रमुख
प्रमुख पूर्णिमा देवी के परिवार के सदस्य बेंगलुरु में रहता है.सूचना के बाद प्रमुख पूर्णिमा देवी के पति अजय राणा के प्रयास से दिलीप के शव को घर आ सका.
ज्ञात है मौत की खबर जब घर वालो की हुई थी ,तब मृतक के परिजन पारा टीचर प्रेम पासवान ने मामले को परिचितों से शेयर किया ,इसके बाद बेंगलुरु में प्रमुख प्रतिनिधि अजय राणा ने मदद को आगे आये और शव को राँची पहुँचाया.
मृतक के परिजनों के साथ स्थानीय विधायक श्री उमाशंकर यादव अकेला ,पूर्व विद्यायक श्री मनोज कुमार यादव ,शशि शेखर पत्रकार ,अजय ठाकुर पत्रकार ,अध्यक्ष बैजू गहलौत पासवान कल्याण समिति ,रमाशंकर पासवान मुखिया, रामस्वरूप पासवान पूर्व जिला परिसद सदस्य, किशोर पासवान,रेवाली पासवान, कार्तिक पासवान, प्रेमधारी पासवान, महेंद्र पासवान,संतोष पासवान ,बैजनाथ पासवान ने शोक जताया।
0 Comments