Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संविधान दिवस : ‘हमारा संविधान’ विषय पर चौपारण में विशेष कार्यक्रम आयोजित


बैजू गहलोत

HAZARIBAGH : चौपारण रविदास भवन में अनुसूचित जाति जन जाति परिसंघ एवं भीम आर्मी के संयुक्त से संविधान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्यतिथि  विराज रविदास और अध्यक्षता राजेश कुमार दास ने किया.

विराज रविदास ने कहा कि 26 नम्बर 1949 को संबिधान सभा द्वारा भारतीय संबिधान को 26 नवम्बर को संबिधान दिवस के रूप में मनाया जाता है और पूरे भारत मे 1950 को  इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ पूरे भारत मे लागू किया गया. राजेश रविदास ने कहा कि आज जो भारतीय नारी को सम्मान दिया जा रहा है ये सभी बाबा भीम राव अम्बेडकर जी  की देन है.

इसे भी पढ़ें : हमारी शान -हमारा संविधान -हमारी पहचान! नफरत छोड़ो ,समाज जोड़ो के साथ काँग्रेस ने किया पदयात्रा


विश्व के सबसे बड़ा लोकतंत्र में एकता ,सवंत्रता एवं समरसता के परिचायक पवित्र ग्रंथ संबिधान दिवस के अवसर पर SC / ST परिसंघ सह भीम आर्मी,चौपारण के तत्वधान में रविदास भवन ताजपुर में 11 बजे दिन को संबिधान दिवस मनाया गया.


कार्यक्रम में मुख्यतिथि समाजसेवी प्रोफेसर विराज रविदास उपस्थित थे. प्रो विराज रविदास ने कहा आज के दिन ही 26 नवम्बर 1949 ईस्वी मिती मार्ग सिर्स शुक्ल सप्तमी संवत 2006 विकर्मी को एतद द्वारा भारत का संबिधान बनाया गया था ,इसके निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के कर कमलो द्वारा किया गया है ,भीम आर्मी के सक्रिय सदस्य राजेश कुमार दास ने कहा कि महिलाये को बराबर मौलिक अधिकार और प्रगति की लड़ाई लिया.

इसे भी पढ़ें : ISRO : अंतरिक्ष में आज Oceansat-3 लॉन्च करेगा ISRO, 8 नैनो सैटेलाइट भी ले जाएगा साथ

कार्यक्रम में सुनिधि राज ,तन्नू कुमारी , चंदन अम्बेडकर अजय पासवान, पिंटू सिंह ,राजा कुमार ,उमेश रविदास ,संजू रविदास ,संतोष कुमार दास,रघुनी तुरी, राजू दास ,महेन्द्र भुइँया ,गुडडू पासवान,राहूल अम्बेडकर,रामाधीन दास लौकेश भारती, संतोष कुमार दास ,बीरेंदर ,मुकेश रविदास ,सपना कुमारी ,मारिया प्रवीण ,निशा खातून ,चांदनी कुमारी गुप्ता ,नसजिया खातून ,प्रीति सिंह और अनेक लोग शामिल थे.


Post a Comment

0 Comments