प्रशिक्षण में शामिल मुखिया व अन्य
Hazaribagh:चौपारण प्रखण्ड के सभागार भवन में शुक्रवार को गाँव गरीबी उलमुलन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ.प्रशिक्षण का उदघाटन BDO प्रेमचंद कुमार सिन्हा समन्यवक पंचायति राज के अभिषेक बर्डियार वीपीओ गोपाल प्रसाद ने किया ,प्रशिक्षण में मुखिया ,जे एस एल पी एस की महिलाएं ,पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक ने भाग लिया.
प्रशिक्षण में वीडियो ने बताया 21 नवम्बर से सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन होना है ,ग्राम सभा के पहले जे एस एल पी एस के महिलाएं द्वारा प्रखण्ड के सभी गांवों को सर्वे किया जाना है ,जिसका प्रस्तुतिकरण ग्राम सभा मे किया जायेगा एवं Online इंट्री भी होगी ,ग्राम सभा के द्वारा 15 वे बीत आयोग से मिलने वाली राशि से 2023 -24 के लिए योजनाएं ली जायेगी ,जिसमे पक्की सड़क ,शौचालय ,नाली ,चापानल मरम्मती एवं विद्यालय भवन ,आंगनवाडी केंद्र का भवन मरम्मति एवं सुंदरीकरण के लिए चयन किया जाना है ,मनरेगा योजना से कूप ,समतली कारण ,डोभा ,तालाब गहरीकरण ,शौकता गड्डा ,आम बागवानी जैसे कई योजनाओ का चयन किया जाना है । इसके अतिरिक्त अन्य विभागों से लम्बी दूरी के लिए सड़क निर्माण का काम चेक डैम ,बड़े तालाब का निर्माण किये योजनाएं ली जानी है ।ग्राम सभा द्वारा ली गई योजना का कार्यकारणी में पारित करने की उपरांत स्वीकृति हेतु पंचायत समिति को प्रेषित की जायेगी उसके बाद योजनाएं का क्रियान्वयन किया जायेगा.
प्रशिक्षण में मुकेश करमाली बीपीएम ,चौपारण ,संतोष कुमार , गोपाल प्रसाद बीपीओ ,मुख्य रूप से मुखिया अर्चना हेम्रोम ,कृष्णा रविदास ,देवंती देवी ,रेखा देवी ,उषा देवी ,जानकी यादव ,संतोष सिंह ,पूजा देवी अर्जुन पांडेय ,मंजू देवी ,चौपारण जय प्रकाश पांडेय ,रिजवान अहमद ,अशोक पसवान ,विराज रविदास ,शैलेन्द्र पासवान ,राजेश कुमार पंचायत सचिव ,जे एस एल पी एस के कलाष्टर ,कोडिनेटर उपस्थित थे ।
0 Comments