बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ हॉस्पिटल चौक अंतर्गत गोविन्दपुर रोड जमुनियां नदी के किनारे फ्लाई एस ब्रिक्स के मिनी प्लांट ओम ट्रेडर्स का भारतीय जनता पार्टी झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल जी ने फीता काटकर विधिवत उद्धघाटन किय. उद्धघाटन पूर्व माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल का ओम ट्रेडर्स के संचालकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
इस अवसर पर बातचीत के दौरान जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि फ्लाई एस ब्रिक्स के मिनी प्लांट ओम ट्रेडर्स की शुरुआत से आस-पास के लोगो ईट मिलने में सुविधा एवं कम कीमत पर उपलब्ध मिलेगी,साथ ही आपको बताना चाहूँगा की फ्लाई एस ब्रिक्स पूरी तरह पर्यावरण मित्र है,इसके उपयोग से पर्यावरण को तनिक नुकसान नही होगा. ओम ट्रेडर्स के संचालकों में से एक कुन्दन मिश्रा ने बताया कि इस मिनी प्लान्ट में प्रत्येक दिन लगभग बीस लोगो को रोजगार मिलेगा.
हमारे प्लांट में रोज करीब दस हजार ईट का उत्पादन किया जाएगा और इसकी गुणवत्ता और जगह की ईटो से काफी बेहतर और मजबूत होगी. इस मौके पर मुख्य रूप से बीस सूत्री अध्यक्ष गिरजा प्रसाद साव,मुखिया संध अध्यक्ष उत्तीम महतो,भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल,महामंत्री गुरु प्रसाद साव,महादेव मंडल,बेलाल अंसारी,निर्मल कुमार,राजेश सोनी,चेतलाल महतो,दीपक कुमार रजक,महेंद्र कुमार महतो,संजय कुमार महतो,रणधीर कुमार सोनी,बीनू, अजय साहू,विनय कुमार दास,सुधीर राम समेत काफी संख्या में ग्रामीण एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोग उपस्थित थे.
0 Comments