डीवीसी और वन विभाग के कई वरीय पदाधिकारी रहे मौजूद
Hazaribagh : बरही प्रखण्ड के हड़ाही व वहिमर मौजा में बने 1953 में तिलैया डैम निर्माण कार्य विस्थापितो हुवे श्रीनगर ग्रामीणों के अधिकार के लिए मंगलवार को आम किया गया ।
आमसभा के मुख्यतिथि निवेदन समिति के सभापति सह बरही विधानसभा के विद्यायक उमाशंकर अकेला यादव उपस्थित थे ,सभा मे निवेदन समिति के सदस्य झरिया विद्यायक पूर्णिमा नीरज सिंह ,जुगसलाई के विद्यायक मंगल कालिंदी ,हज़ारीबाग़ उपायुक्त नैंसी सहाय ,ऐसी राकेश रौशन ,प्रक्षिशु आई ए एस शताब्दी मजूमदार ,वन विभाग के डीएफओ आर एन मिश्रा ,डीवीसी के एडीशनल डॉयरेक्टर एस एन दत्ता ,डीवीसी निर्देशक (पुर्नवास) आर के पाठक, डीवीसी भूमि संरक्षक हज़ारीबाग़ के निर्देशक संजय कुमार कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमण्डल गगन देव बैठा ,बरही एसडीओ पूनम कुजूर ,डीएसपी बरही,अंचलाधिकारी अरविन्द देवाशीष टोप्पो,वीडियो क्रिस्टीना रिया इंदवार, जिला परिसद उपाध्यक्ष किशुन यादव, और तिलैया डैम विस्थापित संघर्ष समिति हड़ाही बरही का प्रतिनिधि व ग्रामीणों के लोग सामिल थे.
संबोधित करते विद्यायक पूर्णिमा नीरज सिंहजनसभा में विस्थापितो के समस्याओ के निदान कर मालिकाना हक देने,भूमि का पट्टा देने से समन्धित बात हुई.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand News: कोडरमा में झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति ने की बैठक, विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षाजनसभा में निवेदन समिति के सभापति सह बरही विद्यायक उमाशंकर अकेला यादव ने कहा कि जो कार्य 70 वर्ष तक पूर्व प्रतिनिधियों ने कार्य नही किया ,अब होने जा रहा है विद्यायक ने विस्थापितो को संबोधित करते हुवे पहले आपको भूमि का मालिकाना हक दिलाएंगे, उसके वाद ही 1200 एकड़ भूमि दिलवाने के लड़ाई लड़ेंगे ।निवेदन समिति के सदस्यों और हज़ारीबाग़ उपयुक्त ने कहा कि जल्द जल्द विस्थापितो की समस्या प्रारूप बना कर झारखण्ड सरकार के पास भेज दिया जायेगा. सभा मे भारी संख्या में महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे.
0 Comments