बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड के सिरय पंचायत में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन कर आमजनों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया।
इस अवसपर प्रमुख जेबुन निशा,बीडीओ संजय कुमार कोंगारी, सीओ रामबालक कुमार,मध्य जिला परिषद सदस्य शेख तैयब, पूर्व जिला परिषद सदस्य यशोदा देवी, मुखिया हेमंत देवी, पंचायत समिति सदस्य अंजली देवी,उप मुखिया द्वारिका प्रजापती, वार्ड सदस्य विनय कुमार, उपप्रमुख सरयू साव,बीस सूत्री अध्यक्ष गिरजा साव, खाद आपूर्ति अधिकारी आलोक कुमार,बेलाल अंसारी बीपीओ राजमोहन वर्मा कार्यक्रम पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया।
शिविर में बीडीओ संजय कुमार कोंगारी ने झारखंड सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से आम अवाम को अवगत कराया साथ ही सीओ रामबालक कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्षो से हक अधिकार से वंचित लोगों को अपना हक मिल रहा है सरकार सभी को सम्मान देने का काम कर रही है। मुखिया हेमंती देवी ने कहा कि लोगों को मिल रहा है सीधा योजनाओं से लाभ, मध्य जिला परिषद सदस्य शेख तैयब ने भी कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिविर में ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं के आवेदन समर्पित किये।
जिनमें परिसंपत्तियों का वितरण किया गया । शिविर में सभी प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में कुल 515 आवेदन आए,108 वन द स्पॉट निष्पादन किया गया, 407 मामले लंबित पड़े रहे। वहीं मौके पर सभी वार्ड सदस्य समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला- पुरुष मौजूद थे||
0 Comments