Hot Posts

6/recent/ticker-posts

करोड़ों की लागत से बोकारो में बनेगा टेक्नोलॉजी सेंटर, सूक्ष्म लघु उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

Bokaro : बोकारो के जरीडीह थाना अंतर्गत केन्दुआडीह मौजा में टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना की जायेगी. सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इसके बाद उद्योग विभाग ने विभिन्न प्लॉट में 20.46 एकड़ भूमि एक रुपये सांकेतिक मूल्य पर नवीकरण विकल्प के साथ केंद्र सरकार के उद्योग मंत्रालय को 30 साल के लीज बंदोबस्त किया गया है.

इस योजना के अंतर्गत बोकारो टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना का निर्णय लिया गयाहे. इसके अंतर्गत एडवांस उत्पादन तकनीक, मानवबल को कार्यक्षमा को बढ़ाया जायेगा ताकि उत्पादन क्षमता बढ़े.

तकनीकी सहयोग,बिजनेस सलाह, सहित लघु एवं मध्यम उद्योगों को कई सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. बोकारो टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना में 200 करोड़ का खर्च होने का अनुमान हे. भारत सरकार के सुक्ष्म लधु एवं मध्यम उद्यम मँत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

उक्त चिंहित्त भूमि परियोजना,भूमि एवं पुनर्वास निदेशालय के अंतर्गत आता है जो बोकारो इस्पात संयत्र की स्थापना से प्रभावित विस्थापितों के पुनर्वास के लिए अधिग्रहित है. भूमि का स्वामित्व उद्योग विभाग झारखंड के पास है.

वर्तमान में उक्त भूमि खाली है तथा कोई पर्चा भी निर्गत नहीं है. इस भूमि को इस शर्त पर दिया गया है कि जिस उपयोग के लिए दी जा रही है उसका ही स्थापना किया जाये अन्यथा जमीन वापस ली जायेगी.

Post a Comment

0 Comments